Buffalo Fight: पाड़ो का दंगल देखने उमड़ी भीड़, देखिए भैंसों की लड़ाई का जबरदस्त Video
Jan 22, 2023, 22:05 PM IST
Buffalo Fight In Khargone: मौनी अमावस्या के दूसरे दिन खरगोन के मंडलेश्वर में पाड़ा लड़ाई का रोचक मुकाबला देखने को मिला. मंडलेश्वर के चोली रोड पर सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे दशहरा मैदान पर दिनभर चला. पाड़ा लड़ाई पाड़ो के आठ दंगल हुए. जीत-हार के दावे के साथ शंकर, हीरा, दबंग और घायल की जीत हुई. पाड़ा लड़ाई के रोचक मुकाबले का हजारों लोग पूरी सुरक्षा के बीच आनंद लिए. आप भी देखिए पाड़ो के दंगल का ये शानदार वीडियो...