सिंगरौली भैंस चोर को दे दी गई ऐसी सजा, लोगों को आ जाएगा रहम
Jul 27, 2022, 23:49 PM IST
सिंगरौली में भीड़ ने पशु चोर को बेरहमी से पीटा, इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मामला बिलौजी के महापौर बंगला रोड का है. यहां भैंस चोरी के आरोप में लोगों ने आरोपी की रस्सी से बांधकरकी जबरदस्त धुनाई, इसके बाद पुलिस को सूचना दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि उसे भैंस बांधने वाले रस्सी ( गेरमा ) से बांधा गया है. इस तरह की सजा से कुछ लोग रहम कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे कानून हाथ में लेना बताकर तरस खा रहे हैं.