अक्ल बड़ी या भैंस! वीडियो देख इसी सवाल में उलझ जाएगा दिमाग, चकराने लगेगा सिर
Nov 20, 2022, 16:11 PM IST
buffalo unique video: IPS दीपांशु काबरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में एक भैंस पहले अपने सिर से पहले नल चलाकर गड्ढें में पानी भर लेती है, फिर बाद में पानी पीती है. भैंस का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग कह रहे हैं कि अब बताओ "अक्ल बड़ी या भैंस". आप भी देखिए यह वीडियो...