यह लड़का है बाहुबली फिल्म का असली भल्लालदेव, VIDEO देखकर कहेंगे गजब कर दिया
Jul 31, 2021, 21:06 PM IST
फिल्म बाहुबली में भल्लालदेव का सांड से लड़ने वाला सीन सभी को याद है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक बाहुबली फिल्म का यह सीन रीयल में करता नजर आ रहा है. वह सांड से भिंड़ गया. लेकिन सांड ने युवक को उठाकर फेक दिया लेकिन उसने फिर भी हार नहीं मानी. देखें वीडियो..