Bull Video: चलते-चलते पानी से भरे कुएं में गिरा सांड, देखिए फिर कैसे निकला बाहर
Bull Video: निवाड़ी जिले के ज्यौरा मौरा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र के पास बने शासकीय कुएं में सांड गिर गया, स्थानीय लोगों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सांड को कुएं से सकुशल बाहर निकाल लिया. वहीं ग्रामीणों का कहना है यह शासकीय कुआं जर्जर हालत में है. इसका कोई उपयोग नहीं होता है. आए दिन इस कुएं में जानवर गिर जाते हैं. यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.