Watch: घर के बाहर बैठी थी महिला, सांड ने पटककर मार डाला; देखें खतरनाक Live Video
Apr 28, 2023, 08:49 AM IST
Bull Killed Woman: दुर्ग (Gaya Nagar Durg) में सांडों के हमले में एक महिला की मौत हो गई. घटना गया नगर की है, जो CCTV में कैद हो गई है, जिसका वीडियो (Sand Ki Ladai Ka Video) सामने आया है. यहां जो सांड आपस में लड़ाई (Bulls Fight) कर रहे थे. वहीं पास में घर से बाहर एक महिला बैठी थी. अचानक सांडों का उसपर हमला हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई.