Bull Video: मोबाइल की दुकान में घुस गया काला सांड, देखिए फिर क्या हुआ Video
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे. किसी बाजार में एक सांड भटकता हुआ मोबाइल की दूकान में घुस जाता है. अंदर जाते ही सांड मोबाइल काउंटर को भी पलट देता है. सारे स्टाफ डरकर दुबक जाते हैं. दुकान में लगे सीसीटीवी में वीडियो कैद हो गया देखिए video