MP में गरज रहा मोहन का `बुलडोजर`, पथराव करने वाले आरोपियों का घर ढहाया
Dec 16, 2023, 13:34 PM IST
MP News: मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव के शपथ के बाद से ही बुलडोजर एक्शन जारी है. बता दें कि नर्मदापुरम- पांजराकलां ग्राम में दो दिन पूर्व अवैध रेत परिवहन करने वाले आरोपियों द्वारा प्रशासन की टीम पर पथराव किया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम, पुलिस बल ने पथराव करने वाले आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया है.