हजारों बीयर की बोतलों पर चला रोड रोलर, डेढ़ करोड़ रुपये थी कीमत VIDEO
Sep 18, 2022, 10:58 AM IST
भोपाल के अब्बास नगर स्थित गोदाम पर एक्सपायर हुई बियर की 9000 पेटियों को आबकारी विभाग ने नष्ट कर दिया. आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 महीने से ज्यादा स्टॉक में रहने के बाद बिअर खराब हो जाती है. इसलिए एक्सपायर हुई बियर की 9000 पेटियों पर रोड़ रोलर चलाकर इसे नष्ट कर दिया है. नष्ट की गई बीयर की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. देखिए Video