Burhanpur Video: कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन, सड़क के गड्ढे भरते दिखे कार्यकर्ता, वीडियो वायरल
Burhanpur Video: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुद के पैसों से मटेरियल खरीदकर सड़कों पर पड़े गड्ढों को भरा. साथ ही नगर निगम महापौर के खिलाफ नारेबाजी भी की. दरअसल बुरहानपुर शहर की सड़कों की हालत बेहद खराब है. सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढे लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं. आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट रोड पर गिट्टी के पत्थरों से गड्ढों को भरा. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी ने कहा कि पूरे शहर की सड़कों पर गड्ढे हैं और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन गूंगी-बहरी बीजेपी सरकार और यहां की महापौर कुछ नहीं कर रही हैं. ये विरोध और आंदोलन जारी रहेगा.