Burhanpur News: पत्नी पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप, पति ने कलेक्ट्रेट परिसर में छिड़का पेट्रोल
Burhanpur News: बुरहानपुर कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई के दौरान ड्राइवर का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां ड्राइवर ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क लिया और आत्महत्या करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस गार्ड ने उसे बचाया और एएसपी कार्यालय ले गये. दरअसल, चंद्रकला निवासी मोहम्मद जफर ने अपनी पत्नी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि उसकी पत्नी ने उस पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया. जिसके चलते उसे पुलिस ने उसे प्रताड़ित किया. वहीं, मामले को लेकर एएसपी अंतर सिंह कनेस ने बताया कि मोहम्मद जफर चंद्रकला का रहने वाला है. मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, उसकी पत्नी बार-बार उसकी शिकायत पुलिस से करती रहती है. जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने जाती है, उन्होंने इस समस्या की जानकारी थाना प्रभारी को दी है और पीड़ित की समस्या का तुरंत समाधान करने का निर्देश दिया है.