Burning car: 5 महीने पहले ही ली थी नई कार, अब अचानक चलते हुए हुई स्वाहा
धार जिले के लेबड जावरा फोरलेन पर एक नई वैगन आर कार में अचानक चलते-चलते आग लग गई और कार चंद मिनटों में ही जलकर खाक हो गई. ऐसे में गनीमत रही कि कार चालक और उसका साथी समय रहते कार से बाहर निकल गए. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी के मुताबिक ये कार 5 माह पहले ही ली नई थी. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सादलपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई वह मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.