खाई में गिरी 50-60 यात्रियों से भरी बस, 6 की मौत, रेस्क्यू जारी
Jun 23, 2022, 20:15 PM IST
इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में एक यात्री बस 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 6 लोगों के मौत की सूचना है, जबकि 22 यात्री घायल हो गए हैं. मौके पर बस में दबे यात्रियों को निकाले का काम चल रहा है. घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. बताया जा रहा है बस में करीब 50-60 लोग सवार थे.