रात को सड़क किनारे खड़ी की थी बस, सुबह नाले में मिली, देखिए Video
Aug 16, 2022, 17:55 PM IST
रतलाम के पिपलोदा में बस बहकर नाले में चली गयी. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दरअसल बस चालक ने बस को पिपलोदा बस स्टैंड के पास नाले के समीप रात में पार्क कर दिया था लेकिन रात में बारिश के कारण नाला का बहाव तेज हुआ और सड़क पर आ गया. ऐसे में बस नाले में बह गई ,गनीमत रही कि बस में कोई नहीं था. लगातार बारिश जारी है और नदी नाले उफान पर है. ऐसे में कही भी अचानक पानी बढ़ने से हदासो की आशंका बढती जा रही है. Video