पाकिस्तान के कराची में गौवंश काटने की तैयारी कर रहे कसाई की मौत, यूजर्स बोले- कर्मों का फल
Jul 13, 2022, 20:23 PM IST
सोशल मीडिया ट्वीटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग मिलकर गोवंश को काटने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच गोवंश वहां से भाग जाता है, लेकिन उसकी रस्सी से एक व्यक्ति फंस जाता है. रस्सी से फंसा आदमी घिसटते हुए काफी दूरी तक जाता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है. वायरल वीडियो पाकिस्तान के शहर करांची का बताया जा रहा है. वीडियो को देखने के बाद लोगों कह रहे हैं 'जैसी करनी वैसी भरनी'. आप भी दखें गोवंश का मारने के चक्कर में हुई कसाई की मौत का वीडियो.