बछड़े-कुत्ते की ये दोस्ती, जय-वीरू की यारी पर भारी
Oct 17, 2022, 11:55 AM IST
Calf and puppy friendship: जब भी दोस्ती की बात की जाती है सबके दिमाग में जय-वीरू का नाम आता है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो जय और वीरू को भी पीछे छोड़ देगी. वीडियो एक गाय के बछड़े और कुत्ते के पिल्लै की है. वीडियो में बछड़े का पैर रस्सी में फंस जाता है और तब कुत्ता अपने दोस्त की मदद करने का हर संभव जतन करता है.