calf crying: मालिक की मौत पर फूट-फूट कर रोया बछड़ा, देखें कफन हटाकर क्या किया?
Sep 18, 2022, 22:26 PM IST
calf crying: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें एक बछड़ा शव के सामने रो रहा है. बताया जा रहा है वीडियो झारखंड के हजारीबाग का है. मालिक की मौत के बाद बछड़ा श्मशान आ गया था और वो कफन हटा कर रो रहा था. मालिक के प्रति इसके प्रेम को देख वहां मौजूद लोगों ने उसे दाह संस्कार में शामिल किया. अब वीडियो वायरल होने के बाद लोग जानवरों के प्रेम की मिसाल दे रहे हैं.