Fire in Car: सड़क पर धू धूकर जली कार, बाल-बाल बचे लोग
Janjgir Champa: जांजगीर चांपा के सोनसरी मुलमुला मार्ग पर एक कार में अचानक आग लग गई. कार सड़क पर जलती रही. कार के पीछे धुआं देखकर कार में सवार लोगों ने सड़क से उतरकर अपनी जान बचाई. यह घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक नैनो कार सीजी-14-0455 पर 4 लोग सवार थे. फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही कार राख के ढेर में तब्दील हो चुकी थी.