तेज रफ्तार कार नाले में गिरी, देखिए कैसे बची ड्राइवर की जान!
Nov 07, 2022, 16:09 PM IST
बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र के हिंडाडीह मोड़ के पास एक बड़े हादसे की वीडियो सामने आई है. दरअसल एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे नाले में गिर गई. इस पर कार में फंसे चालक अमित मिश्रा डूबने लगे. इस पर गांव में रहने वाले अब्दुल सलीम बेग और मोहम्मद साकिर नाले में कूदे और कार चालक की जान बचाई. अगर थोड़ी देर होती तो कार चालक की जान जा सकती थी. पता चला है कि कार चालक बलौदा का रहने वाला है और बिलासपुर से लौट रहा था. संबंधित विभाग की लापरवाही की वजह से यहां कई हादसे हो चुके हैं.