20 फीट हवा में उड़ते हुए खेत में जा गिरी कार, किसी को खरोंच तक नहीं आई VIDEO
Sep 28, 2022, 01:22 AM IST
कबीरधाम जिला अंतर्गत ग्राम सारंगपुर चौराहे के पास से एक क्रेटा कार तेज गति से गुजर रही रही थी. सड़क खराब थी और सड़क में गड्ढे थे. गड्ढे से बचने के फिराक में कार चालक से कार अनियंत्रित हो गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क से अनियंत्रित होकर कार 20 फीट हवा में उड़ते हुए खेत में जा खड़ी हुई. मानो जैसे कुछ हुआ ही नहीं. कार में कोई बड़ी टूट-फूट भी नहीं हुई. सबसे अच्छी बात यह रही कि कार में दो शख्स सवार थे. कार में बैठे दोनों शख्स को खरोंच तक नहीं आई. घटना के बाद भीड़ इकट्ठे हो गई. कोई जनहानि नहीं होने के कारण पुलिस में रिपोर्ट नहीं लिखाई, यह घटना सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है. VIDEO