नाले के बाढ़ में पत्ते की तरह कुछ यूं बही जीप, देखें वीडियो
Jul 19, 2022, 00:01 AM IST
उज्जैन में बारिश अपने सबाब पर है. जिले के कई हिस्सो में नदी नाले उफान पर हैं. इस दौरान इन्हें पार करते समय कई हादसे भी हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिले के महिदपुर तहसील के 12 किलोमीटर करीब दूर ग्राम नारायणा बलौदा खाल से, जहां एक जीप पानी के तेज बहाव में पत्ते की तरह बह गई.