कार की टक्कर से 10 फीट दूर जा गिरी बच्ची, Video में देखिए फिर क्या हुआ
Raisen: रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कार चालक ने सीधे एक लड़की जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी की लड़की करीब 10 फीट दूर जाकर गिरी. जब वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी को रोका तो कार चालक ने फिर से गाड़ी को रिवर्स लिया और मौके से भाग निकला. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. लेकिन अच्छी बात यह है कि इतनी जोरदार टक्कर होने के बाद भी लड़की को मामूली चोटे आई हैं और वह पूरी तरह से सुरक्षित है. ऐसे में यह कहावत फिर सही साबित होती नजर आई कि जाको रखे साइयां मार सके न कोई.