Crime: स्टाफ रूम में बुला कर सरकारी टीचर ने नाबालिग छात्रा के साथ की छेड़छाड़
Sep 07, 2022, 18:00 PM IST
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सरकारी शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि कन्हारपुरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक दुष्यंत ध्रुव ने एक नाबालिग छात्रा को स्टाफ रूम में बुला कर छेड़छाड़ की है.छात्रा ने 6 दिन बाद इसकी जानकारी अपने पैरेंट्स को दी. इसके बाद मामला सामने आया.आक्रोशित ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कुरुद थाने में की. पुलिस ने फौरन ही शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हुई है.