Cat Jumping On Imam: नामाज पढ़ते वक्त इमाम पर कूद पड़ी बिल्ली, फिर जो हुआ उसे देखकर इमोशनल हो जाएंगे आप
Apr 07, 2023, 15:55 PM IST
Cat Jumping On Imam: बिल्लियां अपने चंचल और शरारती व्यवहार के लिए जानी जाती हैं, और उनकी हरकतों को कैच वाले वीडियो हमेशा देखने के लिए मनोरंजक होते हैं. एक वीडियो, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है. इसमें एक बिल्ली को इमाम पर कूदते हुए और माइक पर रमजान की नमाज पढ़ते हुए देखा जा सकता है. एक इमाम जब रमजान की नमाज पढ़ रहा होता है तो उसके पास अचानक एक बिल्ली आ जाती है. इसके बाद उसने जो किया आप देखकर इमोशनल हो जाएंगे.देखें वीडियो