Cat Loved Monkey: बंदर पर फिदा हो गई बिल्ली, गले लगाने के लिए आगे बढ़ी तो देखें क्या हुआ
Jan 18, 2023, 08:33 AM IST
cat loved monkey: सोशल मीडिया पर बिल्ली और बंदर का एक प्यारा वीडियो निकलकर सामने आया है. इसमें दोनों झगड़ और प्यार कर खेल रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे दोनों एक दूसरे को गले लगाने के लिए लग रहे हैं. बिल्ली बंदर को गले लगाना चाहती है, लेकिन वो भाव नहीं दे रहा. देखिए Viral Video