बिल्ली ने बचाई काले नाग से घरवालों की जान, देखिए सबसे खतरनाक VIDEO
Aug 24, 2022, 09:22 AM IST
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रामपुर क्षेत्र में रहने वाले राजेश बरवे के घर में एक काला नाग जूते-चप्पल रखने के स्टैंड में घुस गया गनीमत रही की घर की पालतू बिल्ली ने सबकी जान बचा ली. दरअसल पालतू बिल्ली कमरे में रखे जूता स्टैंड के पास जाकर खड़ी हो गई और अंदर मुंह डालकर कुछ सूंघने लगी. परिवार वाले बिल्ली द्वारा की जा रहे इस प्रतिक्रिया से जान गए की जूते चप्पल के ढेर में सांप होगा. फिर इसके बाद रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद गुस्साएं सांप को बाहर निकाला. देखिए ये Video