कीड़े से तितली बनते देखी है? देखिए प्रकृति का अद्भुत चमत्कार!
Aug 02, 2022, 23:07 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक कैटरपिलर (कीड़े) से तितली बनने की प्रक्रिया कैमरे में कैद की गई. प्रकृति की इस अद्भुत चमत्कार को देखकर आप भी विस्मृत रह जाएंगे और प्रकृति को नमन ही करेंगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.