नहीं देखी होगी बिल्लियों की ऐसी फाइट, वीडियो देख आ जाएगी हंसी
Oct 06, 2022, 12:44 PM IST
Cats funny fight: सोशल मीडिया पर बहुत से जानवरों के कॉमेडी और फाइट वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे में दो बिल्लियों का वायरल वीडियो लोगों को काफी हंसा रहा है, जिसे देख आप भी हंसते-हंसते पागल हो जायेंगे. ब्लैक और वाइट दो बिल्लियों के बीच बेहद मजेदार बहस होती है जिसे देखकर डॉग उनके बीच में सुलह करवाता है. मगर वाइट बिल्ली फिर भी शांत नहीं होती. सोशल मीडिया यूजर्स को ये वीडियो काफी हंसा रहा है. देखिए viral video