Dhar bus accident: 13 मौतों से पहले का सामने आया सीसीटीवी, नाश्ता करने उतरे थे बस से यात्री
Jul 18, 2022, 18:02 PM IST
मध्य प्रदेश के धार जिले में हुए बस हादसे में 13 यात्रियों की मौत से हर कोई दहल गया है. खलघाट के पुल से पार करते हुए एक बस नर्मदा नदी में गिर गई. हादसे के पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.