CCTV Video: रातभर पेट्रोलिंग करती रही पुलिस, चोर कुछ ऐसे चटका गए कई ताले
Dec 16, 2022, 16:35 PM IST
CCTV Video: गुरुवार की रात बड़वानी में कई मकानों के ताल टूट गए. चोरों ने शहर के एकता नगर व सतपुड़ा कॉलोनी में सुने मकानों को टारगेट किया. हालांकि, एकता नगर में हुई चोरी के दौरान चोर सीसीटीवी में कैद हो गए. सबसे बड़ी बात इस दौरान पुलिस रातभर पेट्रोलिंग करती रही. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर मुआयना करने के लिए पहुंची. मुआयना कर चोरी गए नगदी सहित ज्वैलरी की जानकारी जुटाई. लेकिन गस्ती के दावों के बीच इस तरह की वारदात सवालिया निशान खड़ी कर रही है.