Watch: अचानक छत से गिरने लगा छोटा भाई तो दूसरे ने किया कैच
Aug 05, 2022, 15:34 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स पानी के पाइप को पकड़े खड़ा है. अचानक से छत से उसका छोटा भाई गिरता है तो वह घबराने की जगह हिम्मत दिखाता है और गिरते हुए भाई को कैच कर लेता है. ये वीडियो केरल के मलप्पुरम का बताया जा रहा है.