MP Video: रतलाम में अनुठी परंपरा, श्मशान में पूर्वजों के साथ मनाई गई दिवाली
MP Video: दिवाली के मौके पर पूरे देश हर्षोल्लास का माहौल है. वहीं मध्य प्रदेश के रतलाम में एक अनुठी परंपरा देखने को मिली. जहां लोग श्मशान में पूर्वजों के साथ दिवाली मनाते नजर आए. पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए लोग यहां दीप जलाते हैं. देखें वीडियो...