अधिकारी के तबादले पर उज्जैन में जश्न, बजने लगे ढोल हुई जमकर आतिशबाजी
Oct 06, 2022, 17:33 PM IST
उज्जैन नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता को आगामी आदेश तक उपसचिव पद पर पदस्थ कर भोपाल मंत्रालय भेजने के राज्य शासन के आदेश के बाद नगर निगम उज्जैन में कुछ लोगों द्वारा ढोल बजावाए गए और आतिशबाजी करते हुए निगम परिसर में ही कुछ लोग नजर आये. अब इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि ये आतिशबाजी किसनी की साफ नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि ठेकेदारों का पक्ष निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता के काम से नाराज चल रहा था. इसके साथ ही उन्हें लेकर कई शिकायतें आ रही थीं, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.