CG Assembly Election: MP से जुड़ा है छत्तीसगढ़ की इस विधानसभा सीट का कनेक्शन, पूर्व CM के बेटे हैं यहां से MLA
Rajim Assembly Vidhan Sabha Seat: छत्तीसगढ़ की राजिम विधानसभा सीट की बात करें तो यहां फिलहाल कांग्रेस के अमितेश शुक्ल विधायक हैं. आपको बता दें कि राजिम सीट बेहद खास है. छत्तीसगढ़ के गठन से पहले इस विधानसभा सीट से कभी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे श्यामा चरण शुक्ल चुनाव लड़ते थे और उन्होंने कई बार यहां जीत हासिल की, तो आइए इस विधानसभा सीट के आंकड़े और समीकरण समझते हैं...