CG Election 2023: बेहद खास है CG की ये आदिवासी सीट! हर बार इस टाइटल के प्रत्याशी बने विनर
CG Assembly Election 2023 Candidate: छत्तीसगढ़ की जशपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो ये सीट आदिवासी समुदाय के लिए रिजर्व है. बता दें कि वर्तमान में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. कांग्रेस नेता विनय कुमार भगत विधायक हैं. आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस एक बार फिर विनय भगत को टिकट दिया है. जबकि, बीजेपी ने महिला नेत्री रायमुनि भगत को मैदान में उतारा है तो चलिए यहां के समीकरण को समझते हैं...