CG Election:सरगुजा के सियासी राजा की सीट पर सबकी निगाहें! क्या `बाबा` को मिलेगी पहले जैसी सफलता?
Ambikapur Vidhan Sabha Seat: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले का नाम हमारे मन में आता है तो सबसे पहले चेहरा दिखता है राज्य के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता टीएस सिंह देव. इसी जिले की अंबिकापुर विधानसभा सीट से टीएस सिंह देव जिन्हें बाबा भी कहा जाता है विधायक है तो चलिए इस विधानसभा सीट के पिछले कुछ विधानसभा चुनाव के समीकरण और आंकड़ों को समझते हैं....