CG politics: `मैं भी मोदी का परिवार` के बाद BJP का नया पैंतरा, क्यों कहना पड़ रहा `पहली लाठी मुझे मारो`
CG politics: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरण दास महंत के विवादित बयान ने सियासत गरमा दी है. चरण दास महंत के विवादित बयान को बीजेपी ने चुनावी मुद्दा बना लिया है. भाजपा ने शुरू किया कैम्पेन- 'मैं भी हूं मोदी का परिवार , पहली लाठी मुझे मारो. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बयान के साथ ही अब प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने वीडियो जारी कर कहा- 'मैं भी हूं मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मारो'.