CG Chunav 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर CM बघेल के बेटा-बेटी ने क्या कहा?
CG Chunav 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर सीएम भूपेश बघेल के बेटे का बड़ा दावा. चैतन्य बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बना रही है. चैतन्य बघेल बोले-'75 पार होगा' वहीं,भूपेश बघेल की बेटी स्मिता बघेल ने कहा कि इस बार जब मैं प्रचार के लिए गई तो पिछली बार से बहुत फर्क था. उस बार हम विपक्ष में थे और हमें अपनी नीतियों के बारे में बात करनी थी... इस बार जब मैं गई तो लोगों ने हमें तो यही बता रहे थे, जैसे बिजली बिल आधा मिला...छत्तीसगढ़ में किसान खुश हैं...उनका आशीर्वाद हमें जरूर मिलेगा.