CG Chunav Voting: सुकमा में 100 साल की दादी ने किया वोट, स्कूटी से पहुंचीं पोलिंग बूथ
CG Chunav Voting 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में एक दादी का वीडियो सामने आया है. 100 साल की दादी स्कूटी पर सवार होकर वोट डालने पहुंची है. उनके परिजनों ने बताया की वो सुबह 3 बजे से उठ गईं थी और बार-बार वोटिंग का समय पूछ रहीं थी.