CM Vishnudeo Sai Birthday: पंच से CM तक की कुर्सी पर कैसे पहुंचे विष्णुदेव साय, बगिया से रायपुर तक ऐसा रहा सियासी सफर
CM Vishnudeo Sai birthday: आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जन्मदिन है. इस मौके पर वह अपने गृह ग्राम बगिया पहुंचे. वहां उन्होंने बालक आश्रम के बच्चों के साथ केक काटा और निमंत्रण भोज का आयोजन किया. इस दौरान आश्रम के बच्चे काफी खुश नजर आए. विष्णुदेव साय के जन्मदिन मौके पर जानिए विष्णुदेव साय कैसे पंच से सीएम पद तक पहुंचे. हम आपको ये भी बताएंगे कि बगिया से रायपुर तक उनका राजनीतिक सफर कैसा रहा.