Ramlala Pran Pratishtha: CG के इस रामभक्त की अनोखी यात्रा! उल्टे पैर चलकर जा रहे हैं अयोध्या
Ramlala Pran Pratishtha: छत्तीसगढ़ के मेहुल लखानी भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हैं. उन्होंने अयोध्या में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर एक अनूठी यात्रा शुरू की है. वे उल्टे पैर चलकर अयोध्या पहुंचने का संकल्प लेकर निकल पड़े हैं. उन्होंने 22 दिसंबर 2023 को डोंगरगढ़ से यात्रा शुरू की थी और अब तक लगभग 300 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं. उन्होंने रायपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने उनकी यात्रा का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं.