Durg Video: बदमाशों के हौसले बुलंद! सरेआम लोहे की रॉड से पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
CG News: छत्तीसगढ़ के सबसे वीवीआईपी जिले दुर्ग में इन दिनों बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो रही है. इसका ताजा उदाहरण सामने आया है कि दुर्ग के कोतवाली थाने से महज चंद कदम की दूरी पर एक युवक की लोहे की रॉड से पिटाई कर दी गई. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.