CG की इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने शुरू किया उम्मीदवार पर मंथन, रणनीति पर हुई चर्चा
CG Lok Sabha elections: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राजनादगांव लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार करने के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की आठ में से पांच सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इसलिए, लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस की जीत की संभावनाओं को देखते हुए पार्टी ने प्रत्याशी चयन शुरू कर दिया है.