Siyasi Flashback: महासमुंद का दिलचस्प किस्सा, जब एक सीट पर 11 `चंदू साहू` लड़े थे चुनाव
अभय पांडेय Wed, 20 Mar 2024-8:08 pm,
Mahasamund Lok Sabha seat History: छत्तीसगढ़ की महासमुंद लोकसभा सीट राज्य की हाईप्रोफाइल सीटों में गिनी जाती है. इस सीट से MP के पूर्व सीएम श्यामा चरण शुक्ल और CG के पूर्व सीएम अजीत जोगी ने भी सांसद का चुनाव लड़ा था. जहां उन्हें जीत मिली थी. आगामी चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने रूप कुमारी चौधरी को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू हैं. आपको बता दें कि 2014 के चुनाव के दौरान महासमुंद लोकसभा सीट पर एक अजीब मामला सामने आया था, जहां चंदू साहू नाम के कुल 11 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. इन 11 चंदू साहू उम्मीदवारों में बीजेपी के आधिकारिक उम्मीदवार चंदूलाल साहू भी थे. जबकि उनके खिलाफ 7 चंदूलाल साहू और 3 चंदूराम साहू ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. हालांकि कहा जाता है कि ये कोई संयोग नहीं बल्कि एक प्रयोग था. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि यह कांग्रेस प्रत्याशी अजीत जोगी की साजिश थी. हालांकि, इस चुनाव में बीजेपी के चंदूलाल साहू ने जीत हासिल की. वहीं, छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी हार गये. चंदूलाल साहू ने जोगी को 1217 वोटों के करीबी अंतर से हराया था.