CG News: खौलती हुई खीर में गिरा तीसरी कक्षा का छात्र, बायां हाथ बुरी तरह झुलस गया
Bilaspur News: बिलासपुर में तीसरी कक्षा का एक छात्र खौलती खीर में गिर गया. मध्याह्न भोजन के लिए बनाई जा रही खीर में 9 वर्षीय छात्र गिर गया. उसका बायां हाथ बुरी तरह झुलस गया. तोरवा थाना क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला दोमुहानी की घटना. इसमें स्कूल प्रबंधन की ओर से घोर लापरवाही बरती गई. बता दें कि दर्द से तड़पते बच्चे को स्कूल प्रबंधन ने अस्पताल की बजाय घर छोड़ दिया. परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया.दर्द से मासूम बच्चे का बुरा हाल है. पिछले शनिवार की घटना.