CG News: सूरजपुर में हाथियों का आतंक,घरों को तोड़ा, ग्रामीणों में दहशत
CG News: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर, सूरजपुर, बिहरपुर और घुई वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है. लगभग 50 हाथियों का दल अलग-अलग क्षेत्रों में विचरण कर रहा है. हाथियों ने किसानों की खड़ी फसल को तबाह कर दिया है और उनके मकानों को भी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों में दहशत है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे हाथियों को जंगल में वापस भगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.