CG News: किसान ने की आत्महत्या! ब्याज का नोटिस मिलने के बाद से था चिंतित
CG News: नारायणपुर जिले के कुकड़ाझोर में एक किसान द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक किसान हीरूराम के परिजनों ने बताया कि इस बार फसल कम होने से वह काफी परेशान था. फसल के लिए बैंक से लिए गए ब्याज का नोटिस मिलने के बाद से वह चिंतित रहने लगा. 13 दिसंबर को खेत में फसल की थ्रेसिंग करने के बाद उसका परिवार घर आ गया था. किसान अभी भी खेत में था.