CG News: आदिवासी परिवार के सदस्यों की मौत को लेकर एक्शन में सरकार, डिप्टी CM ने दिए जांच के आदेश
CG News: कबीरधाम जिले के नागा डबरा गांव में एक आदिवासी परिवार के घर में गैस रिसाव से आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि परिवार के पति, पत्नी और बच्चे तीनों जिंदा जल गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और आग पर काबू पाया. इस घटना में मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है. इस मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि घटना की असली वजह का पता लगाया जाएगा और अगर गैस लीकेज की वजह से आग लगने की बात है तो गैस का सही तरीके से इस्तेमाल कैसे किया जाए इस पर भी चर्चा की जाएगी.