CG News: कोरबा रेलवे स्टेशन के कुली ने किया कमाल! अंतरराष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल
Korba Railway Station: बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर कुलियों को सामान ढोते हुए सभी ने देखा होगा, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि एक कुली पूरी दुनिया का बोझ उठाकर अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर रिकॉर्ड बना सकता है? लेकिन कोरबा रेलवे स्टेशन के कुली नंबर 63 ने यह उपलब्धि हासिल की है. जिसकी सभी खेल प्रेमी सराहना कर रहे हैं. कोरबा रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाले दीपक पटेल ने 53 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है.