CG News: बदमाशों ने छात्र के साथ की थी चाकूबाजी! पुलिस ने निकाला जुलूस
CG Latest News: राजधानी रायपुर में टैगोर नगर में कोचिंग से घर लौट रही छात्रा को चाकू मारने वालों का पुलिस ने जुलूस निकाला है. पुलिस ने रक्सेल गैंग के शातिर अपराधी हर्ष कोसले, रवि रक्सेल और अभय रक्सेल का घटना स्थल से जुलूस निकाला. आरोपी के खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास और मारपीट समेत कई अपराध दर्ज हैं. कोतवाली थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि पिछले दिनों कोचिंग से घर लौट रहे एक छात्र से बाइक से टक्कर मारने को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद आरोपी ने छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की.